डाॅ. गौरीशंकर शेजवार जी माननीय वन मंत्री म.प्र. शासन द्वारा दिनांक 2 जुलाई, 2017 को राज्य वन अनुसंधान संस्थान परिसर में चलित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मृदा नमूना एकत्रीकरण विधि का तकनीकी ब्रोशर तथा मृदा स्वास्थ कार्ड का विमोचन भी माननीय वन मंत्री द्वारा किया गया। राज्य वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर द्वारा मध्यप्रदेश में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिये मृदा में उपलब्ध सूक्ष्म एवं वृहद् तत्वों का परीक्षण कर पौधों की वृद्धि हेतु आवश्यक पोषक तत्वों की मात्रा की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही Soil Health Card तैयार कर वन विभाग को प्रदाय किये जायेंगे। मृदा परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर सही समय पर उचित मात्रा में खाद का प्रयोग कर वृक्षारोपण को सफल बनाया जायेगा। आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश के कृषकों के खेतों की मृदा का भी परीक्षण कर उन्हें आवश्यक सुझाव दिये जायेंगे।